Bihar Gram Kachahari Vacancy 2024 | बिहार न्याय मित्र एवं ग्राम कचहरी सचिव भर्ती हेतु आवेदन शुरू, जाने आवेदन प्रक्रिया

Bihar Gram Kachahari Vacancy 2024 | बिहार न्याय मित्र एवं ग्राम कचहरी सचिव भर्ती हेतु आवेदन शुरू, जाने आवेदन प्रक्रिया

Bihar Gram Kachahari Vacancy 2024- बिहार पंचायती राज विभाग द्वारा बिहार न्याय मित्र और कचहरी सचिव के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है। यह भर्तियां कुल 3,810 पदों पर की जाएंगे। इसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। Bihar Gram Kachahari Vacancy 2024 आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से की जाएगी जिसके लिए इक्षुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। Bihar Gram Kachahari Vacancy 2024 आवेदन की अंतिम तिथि दिसंबर 2024 रखी गई है। 

तो चलिए दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम Bihar Gram Kachahari Vacancy 2024 से जुड़े संपूर्ण जानकारी को विस्तार से जानेंगे। आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। 

Bihar Gram Kachahari Vacancy 2024: Overview 

Bihar Gram Kachahari Vacancy 2024

आर्टिकल का नाम  Bihar Gram Kachahari Vacancy 2024
आर्टिकल का प्रकार  लेटेस्ट जॉब 
पोस्ट का नाम  बिहार न्याय मित्र एवं ग्राम कचहरी सचिव
कुल पदों की संख्या  3,810 Vacancies
आवेदन प्रक्रिया  Offline
आवेदन शुरू होने की तिथि  नवंबर 2024 
ऑफिसियल वेबसाइट  NIC Portal 

Bihar Gram Kachahari Bharti 2024 Notification  

दोस्तों बिहार पंचायती राज विभाग द्वारा बिहार न्याय मित्र एवं ग्राम कचहरी भर्ती 2024 हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह आवेदन प्रक्रिया दिसंबर माह तक चलेगी, जिसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से जुड़ी संपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है।

आपको बता दे की बिहार पंचायती राज विभाग द्वारा 15,000 से अधिक पदों पर नई भर्ती की घोषणा की गई थी। जिसमें बिहार के सभी पंचायत में जो ग्राम कचहरी है उसमें जो छोटे-मोटे मुद्दों पर विवाद होती है, उसे स्थानीय स्तर पर सुलझाने के लिए स्थापित की गई है। इन्हे मामलो को सुलझाने के लिए सभी पंचायत में न्याय मित्र एवं कचहरी सचिव की भर्तियां की जा रही है। यह भर्ती कुल 3810 पदों पर की जाएगी। जिसके लिए उम्मीदवार ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 

Bihar Gram Kachahari Bharti 2024 Apply Date 

कार्यक्रम तिथियां
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि  नवंबर 2024 
आवेदन प्रक्रिया को शुरु किया जाएगा नवंबर 2024 
आवेदन करने की लास्ट डेट नवंबर / दिसंबर 2024 
ट्रेनिंग शुरू होने की तिथि  जनवरी / फरबरी  2025 
जॉइनिंग शुरू होने की तिथि  मार्च 2025 

Bihar Gram Kachahari Vacancy 2024 Application Fees 

Bihar Gram Kachahari Vacancy 2024 आवेदन के लिए आपको किसी भी प्रकार की आवेदन देने की जरूरत नहीं है यानि आवेदन शुल्कः शून्य रखी गई है

Bihar Gram Kachahari Bharti 2024 District Wise Vacancy Details 

District Name Kachahri Sachiv Nyay Mitra Apply Link

ARARIA

50 80  
Arwal 16 41  
Aurangabad 10 21  
Banka 34 46  
Begusarai 43 65  
Bhagalpur 41 72  
Bhojpur 39 81  
Buxer 24 24  
Darbhanga 34 38  
East Chapmparan 129 146 Click Here
GAYA 52 87  
Gopalganj 48 76  
Jamui 43 37  
Jahanabad 25 48  
Katihar  53 80  
Khagaria 04 21  
Kishanganj 36 50  
Lakhisarai 31 39  
Madhepura 07 24  
Madhubani 67 154  
Munger 09 07  
   
Muzaffarpur 62 158  
Nalanda 68 64  
NAWADA 43 75  
Patna 66 91  
Purnia 32 47  
Rohtash 61 81  
Samastipur 88 123  
Saran 53 88  
Sheikhpura 12 15  
Sheohar 14 20  
Saharsa 24 30  
Sitamarhi 56 98  
Siwan 51 86  
Supaul 43 68  
Vaishali 61 103  
West Champaran 59 63  
Total 1506 2304  

Bihar Gram Kachahari Recruitment 2024 Salary 

Bihar Gram Kachahari Recruitment 2024 में बिहार न्याय मित्र पद के लिए ₹6000 मासिक आय रखी गई है। वही कचहरी सचिव के लिए ₹7000 प्रति माह सैलरी निर्धारित की गई है। 

Bihar Gram Kachahari Recruitment 2024 Required Qualification 

  • बिहार न्याय मित्र भर्ती हेतु शैक्षणिक योग्यता में आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
  • वही कचहरी सचिव पदों पर भर्ती के लिए 12वीं पास और ग्रेजुएशन पास उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। 

Bihar Gram Kachahari Bharti 2024 Required Documents 

  • आवेदक का आधार कार्ड,
  • शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र व अंक प्रमाण पत्र,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • जन्म से संबंधित प्रमाण पत्र,
  • निवास प्रमाण पत्र,
  • चालू मोबाइल नंबर और
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि।

Bihar Gram Kachahari Vacancy 2024 Apply Kaise Kare 

बिहार ग्राम कचहरी भर्ती 2024 में आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से की जाएगी, जिसके लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उन्हें कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो इस प्रकार से है:-

  • बिहार ग्राम कचहरी भर्ती 2024 में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने प्रखंड के प्रखंड विकास आधिकारिक कार्यालय में जाना होगा और भर्ती विज्ञापन प्राप्त करना होगा या फिर आप अपने जिले के Official NIL Website  पर जाकर Official Advertisement Cum Application Form को डाउनलोड कर सकते हैं। 
  • इसके बाद आपके पास जो विज्ञान भर्ती है उसमें ही विज्ञापन आवेदन पत्र मिलेगा, उसका प्रिंट आउट निकलवाना होगा। 
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरे और सभी मांगे गए डॉक्यूमेंट को अच्छे से अटैच करके करें
  • अब अंत में सभी डॉक्यूमेंट सहित आवेदन पत्र को अपने प्रखंड विकास अधिकारी के कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर या फिर निबंधित डाक के माध्यम से जमा करके रसीद प्राप्त कर ले। 
  • तो इस प्रकार से आप अपने आवेदन फार्म में आवेदन कर सकते हैं। 

IMPORTANT LINKS 

Home Page madhepuradiet.com
All District NIC Portal Click Here
Official Website Click Here

Bihar Gram Kachahari Bharti 2024: FAQs 

बिहार ग्राम कचहरी भर्ती 2024 आवेदन की अंतिम तिथि?

बिहार ग्राम कचहरी भर्ती 2024 आवेदन की अंतिम तिथि दिसंबर 2024 रखी गई है।

बिहार ग्राम कचहरी भर्ती 2024 आवेदन कैसे करे?

बिहार ग्राम कचहरी भर्ती 2024 में आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से की जाएगी, जिसके लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।

बिहार ग्राम कचहरी भर्ती 2024 में जॉइनिंग कब होगी?

बिहार ग्राम कचहरी भर्ती 2024 में जॉइनिंग मार्च 2025 में पूरी की जाएगी।

Leave a Comment