Bihar Shikshsk Niyamawali 2023 | नई नियमावली स्वीकृति के साथ अभ्यार्थियों को मिला बड़ा झटका, अब बीपीएससी लेगी पात्रता परीक्षा
Bihar Shikshsk Niyamawali 2023–बिहार के सरकारी विद्यालयों में कार्य 3.52 लाख नियोजित शिक्षकों और सातवें चरण की Bihar Shikshsk Niyamawali 2023 नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ होने का इंतजार कर रहे लाखों शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। नीतीश सरकार ने लंबे समय अरसे के बाद राज्य कर्मचारी का दर्जा देने और उनकी जैसी सेवा शर्तें देने की मांग कर रहे बिहार शिक्षकों को Bihar Shikshsk Niyamawali 2023 का तोहफा दे दिया है। बता दें कि सरकार में नीतीश कुमार का या ऐतिहासिक फैसला है। राज ने अब बिहार विद्यालय शिक्षक नियमावली Bihar Shikshsk Niyamawali 2023 प्रभावी हो गई है। शिक्षा विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी करते हुए बिहार शिक्षक नियमावली Bihar Teacher Niyojan Niymawali 2023 Pdf Download का ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। साथ ही बिहार शिक्षक नियमावली 2023 में बहुत ही बड़ा बदलाव भी किया गया है जिसके तहत राज्य में 3 लाख 19 हजार बिहार शिक्षक बहाली Bihar Shikshak Bharti 2023 के पदों पर niyukti की प्रक्रिया बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से की जाएगी।
बीपीएससी आयोग द्वारा शिक्षक बहाली यानी अब अभ्यर्थियों को CTET और STET परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद भी उन्हें पुनः BPSC द्वारा आयोजित होने वाली पात्रता परीक्षा देना होगा तभी वे सातवें चरण शिक्षक बहाली के लिए योग्य माने जाएंगे। नई नियमावली में महिलाओं को 50% आरक्षण की व्यवस्था करके एक क्रांतिकारी कदम भी ली गई है।
तो आइए दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम Bihar Teacher Niyamawali 2023 से जुड़े संपूर्ण जानकारी को विस्तार से जानेंगे ताकि हमें सातवें चरण शिक्षक बहाली नियमावली से जुड़ी संपूर्ण जानकारी विस्तार से प्राप्त हो सके। साथ ही सरकार द्वारा जारी नई नियमावली में हुए बदलाव की भी जानकारी स्पष्ट हो सके। अभ्यार्थी इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े ताकि आपको भी सातवें चरण शिक्षक नियुक्ति नई नियमावली से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके।
Bihar Shikshsk Niyamawali 2023 | नई नियमावली स्वीकृति के साथ अभ्यार्थियों को मिला बड़ा झटका, अब बीपीएससी लेगी पात्रता परीक्षा
Organization | Bihar School Education Board – BSEB |
Article Name | Bihar Teacher Niyamawali 2023 |
No of vacancy | 352000 |
Vacancy name | Bihar Teacher |
Category | Teacher Vacancy 2022 |
Application start date: | 2023 |
Application last date: | Within 30 days |
Qualification type | 10th 12th pass govt jobs / graduate govt jobs |
Official website | Bssc.bihar.gov.in |
Bihar Shikshsk Niyamawali 2023 Latest Update | 3.52 लाखों पदों पर होगी नियुक्ति
बिहार नियोजन एवं नियोजित शिक्षक होंगे राज्यसरकार का कर्मचारी- Bihar Shikshsk Niyamawali 2023
बिहार नियोजन एवं नियोजित शिक्षक दोनों के लिए कैबिनेट बैठक में अहम् वियमावली तैयार किया गया है | राज्य में 3.52 लाख, कक्षा 1 से 12वी तक के नियोजित शिक्षक कर्मी के लिए भी राज्य सरकार का बड़ी फैसला निकल कर सामने आया है – अहम् फैसला के तहत नियोजित शिक्षक को अगर राज्यकर्मी का दर्जा पाना हैं तो आयोग के द्वारा आयोजित होने वाले बीपीएसी शिक्षक परीक्षा में पास होना पड़ेगा |
क्योकि 2006 से नियोजन कर मानदेय आधारित रखे जाते थे । फिर एक तरफ इनकी योग्यता पर सवाल उठने लगे और दूसरी तरफ शिक्षक योग्यता परीक्षा (CTET/STET) पास करने वालों को अपनी मेहनत का लाभ होता नहीं दिखा। हंगामा बढ़ा। अब नए वित्तीय वर्ष में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल ने स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए नियमावली को मंजूरी दी | अब नियोजित शिक्षक को अगर राज्यकर्मी का दर्जा पाना हैं तो आयोग के द्वारा आयोजित होने वाले बीपीएसी संयुक्त प्रवेश परीक्षा में पास होना पड़ेगा | वहीँ नियोजन शिक्षक कर्मी की नियुक्ति बिहार शिक्षक नयी नियमावली 2023 के तहत राज्यकर्मी के दर्जा के साथ होगी |
Bihar teacher Niyojan 2023 की पात्रता
- राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा तय शैक्षणिक और प्र–शैक्षणिक योग्यता आवश्यक विशेष विद्यालय शिक्षक के लिए अर्हता भारतीय पुनर्वास परिषद के अनुरूप अनुमान्य ।
- राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा समय- समय पर आहूत शिक्षक पात्रता में उत्तीर्णता अनिवार्य ।
- 2012 से पूर्व नियुक्त शिक्षक जो दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे उनके लिए पात्रता परीक्षा अनिवार्य नहीं ।
- कोई भी अभ्यर्थी इस नियमावली के अंतर्गत अधिकतम तीन बार परीक्षा में भाग ले सकेंगे।
Bihar Shikshak Bharti 2023 जरूरी शर्ते
- शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदक का भारत का नागरिक और राज्य का स्थायी–निवासी होना आवश्यक।
- विद्यालय शिक्षक के पद का वेतनमान राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किया जाएगा।
- शिक्षकों के विभिन्न संवर्गों का पद बल वही होगा जो सरकार द्वारा समय-समय पर निर्धारित किया जाएगा।
- अन्य सेवा शर्तें राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की जाएंगी।
बिहार शिक्षक नई नियमावली 2023 पर नियोजित शिक्षकों में आक्रोश
बिहार शिक्षक अभ्यर्थियों को ठगा जा रहा : मोदी सांसद सुशील मोदी ने कहा है कि शिक्षक अभ्यर्थियों को फिर एक बार ठगा जा रहा है। 2019 में स्थिति और एसटीइटी उत्तीर्ण छात्रों को एक और परीक्षा देनी पड़ेगी। नियोजित शिक्षकों को सरकारी कर्मी बनने के लिए भी पुनः परीक्षा देनी पड़ेगी। अब हर विद्यालय में पुराने वेतनमान, नियोजित शिक्षक और नई नियमावली के तहत बहाल सरकारी शिक्षक यानी कुल तीन प्रकार के शिक्षक होंगे।
CTET/STET सफल अभ्यार्थियों को लगा बड़ा झटका
बिहार में शिक्षक सातवें चरण शिक्षक बहाली 2023 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए सरकार द्वारा खुशखबरी जारी की गई है जिसमें शिक्षक बहाली नई नियमावली को मंजूरी दे दी गई है। जारी नियमावली के खुशी के साथ उम्मीदवारों को एक झटका भी दिया गया है जिसमें सरकार द्वारा तय किया गया है कि अब उम्मीदवारों को CTET/STET परीक्षा सफल होने के बाद भी राज्य सरकार द्वारा आयोजित पात्रता परीक्षा देनी होगी जो BPSC द्वारा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में सफल होने के बाद ही उम्मीदवार सातवें चरण शिक्षक बहाली के लिए योग्य होंगे।
BPSC लेगी पात्रता परीक्षा
राज्य में कक्षा एक से बारहवीं तक के स्कूली शिक्षकों की नियुक्ति राज्य सरकार द्वारा गठित आयोग के माध्यम से होगी। आयोग बीपीएससी होगा या कोई और इसका अभी निर्णय नहीं लिया गया है लेकिन पूरी उम्मीद है कि बीपीएससी के द्वारा ही इस पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। आयोग द्वारा ली जाने वाली इस नई पात्रता परीक्षा में CTET/STET उत्तीर्ण उम्मीदवार ही बैठ सकेंगे।
केवल तीन बार दे सकेंगे नई पात्रता परीक्षा
सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की अध्यक्षता में बिहार सातवें चरण शिक्षक बहाली नियमावली 2023 को मंजूरी दे दी गई है। नई नियमावली मंजूरी मिलने के बाद राज्य में करीब 3.52 लाख पदों पर कक्षा 1 से 12वीं तक शिक्षकों के बहाली की जाएगी। इस बहाली प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को CTET/STET क्वालीफाई होना अनिवार्य है लेकिन सरकार द्वारा जारी नई नियमावली के अनुसार अब उम्मीदवारों को CTET/STET क्वालीफाई होने के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा गठित पात्रता परीक्षा भी में सफल होना होगा।
हालांकि परीक्षा BPSC आयोग द्वारा ली जाएगी या फिर अन्य आयोग द्वारा इसका अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है लेकिन नई नियमावली के प्रभावी होने के बाद अभ्यर्थी इस नियमावली पात्रता परीक्षा के अंतर्गत अधिकतम तीन बार परीक्षा में भाग ले सकेंगे। साथ ही पूर्व से कार्यरत नियोजित शिक्षक चाहे तो इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। नियोजित शिक्षकों को आयोग के माध्यम से होने वाले नियुक्ति में उनकी आयु में 10 वर्ष की छूट मिलेगी।
Home Page | Madhepura Diet |
Syllabus Pdf | Syllabus Download |
Niyamawali 2023 Pdf | Download Pdf |
Notice Paper Cutting | Click Here |
CTET July 2023 Notification | Click Here |
बिहार शिक्षक बहाली नई नियमावली 2023
राज्य में कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूलों में बिहार शिक्षक बहाली 2023 को लेकर नई नियमावली विभाग की ओर से जारी कर दी गई है। कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के स्कूलों में लगभग 3 लाख 19 हजार पदों पर बिहार शिक्षकों की बहाली राज्य सरकार द्वारा गठित आयोग के माध्यम से होगी. इसके अलावा बिहार के सरकारी विद्यालयों में कार्य 3 लाख 52 हजार नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मचारी का दर्जा पाने व जिला संवर्ग में आने के लिए परीक्षा से गुजरना होगा। जो पुराने नियोजित शिक्षक इस परीक्षा में सम्मिलित नहीं होंगे वह उसी नियोजन इकाई में रह जाएंगे जहां कार्यरत हैं। उन पर पुरानी बिहार शिक्षक नियमावली लागू रहेगी।
बिहार शिक्षक बहाली 2023 कैसे होगी ?
बिहार शिक्षक बहाली नई नियमावली 2023, BPSC के माध्यम से होगी शिक्षकों की बहाली
Bihar teacher Niyojan 2023 की पात्रता
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा तय शैक्षणिक और प्र-शैक्षणिक योग्यता आवश्यक विशेष विद्यालय शिक्षक के लिए अर्हता भारतीय पुनर्वास परिषद के अनुरूप अनुमान्य ।
राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा समय- समय पर आहूत शिक्षक पात्रता में उत्तीर्णता अनिवार्य ।2012 से पूर्व नियुक्त शिक्षक जो दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे उनके लिए पात्रता परीक्षा अनिवार्य नहीं । कोई भी अभ्यर्थी इस नियमावली के अंतर्गत अधिकतम तीन बार परीक्षा में भाग ले सकेंगे।
Bihar Shikshak Bharti 2023 जरूरी शर्ते
शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदक का भारत का नागरिक और राज्य का स्थायी निवासी होना आवश्यक।
विद्यालय शिक्षक के पद का वेतनमान राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किया जाएगा। शिक्षकों के विभिन्न संवर्गों का पद बल वही होगा जो सरकार द्वारा समय-समय पर निर्धारित किया जाएगा। अन्य सेवा शर्तें राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की जाएंगी।
नियोजित और इनमें क्या अंतर होगा?
इस संवर्ग के शिक्षक सीधे राज्य सरकार के नियंत्रणाधीन होंगे।सरकारी कर्मी होंगे। मानदेय नहीं, वेतन पर काम करेंगे। सरकारी सेवकों की तमाम सुविधाएं मिलेंगी।
बिहार शिक्षक बहाली 2023 लिए कोई परीक्षा होगी?
जी हाँ ,कैबिनेट के निर्णय के अनुसार राज्य सरकार की ओर से तय आयोग इस संवर्ग में नियुक्ति के लिए प्रतियोगिता परीक्षा लेगा। शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने बीपीएससी से परीक्षा लेने की उम्मीद जताई है।
बिहार शिक्षक बहाली 2023 लिए बीपीएससी परीक्षा लेगा तो कब होगी परीक्षा?
बिहार लोक सेवा आयोग ने पिछले दिनों संयुक्त परीक्षा को लेकर अहम घोषणा की है। 30 सितंबर को 69वीं पीटी परीक्षा में कई स्तर की नियुक्तियों के लिए संयुक्त परीक्षा होनी है। अगर बीपीएससी को परीक्षा का अधिकार मिला और शिक्षकों की नियुक्ति की इस परीक्षा का सिलेबस मैच किया तो इस पीटी के साथ यह भी परीक्षा संभव है।